दरभंगा, मई 24 -- सिंहवाड़ा। सबमर्सेबल लगाने के लिए बनाए गए गड्ढे में डूबने से शुक्रवार को दो वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही भरवाड़ा नगर पंचायत में मातम पसर गया। मौके पर जुटे ग्रामीण ठेकेदार, नगर पंचायत के अधिकारी एवं प्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे थे। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया गया है कि नगर पंचायत भरवाड़ा के वार्ड तीन में जलापूर्ति के लिए सबमर्सेबल की पाइप गाड़ी गयी थी। पाइप गाड़ने के बाद मोटर सेट कर दिया गया। पाइप गाड़ने के दौरान बनाए गए गड्ढे को मिट्टी से नहीं भरा गया। गड्ढे में पानी भरा था। बगल के घर से खेलती हुई लड़की सबमर्सेबल के पास आई। फिसलन के कारण वह गड्ढे में लुढक गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका मो. नौशाद की दो वर्षीया बेट...