मोतिहारी, सितम्बर 3 -- तुरकौलिया। अनन्तचतुर्दर्शी के मौके पर देवापुर से जल भरने ट्रैक्टर से जा रहे कांवरिया के जत्था से एक कांवरिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरवलिया के समीप गिर गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए उक्त स्थल पर अफरातफरी मच गयी। मृतक कांवरिया बम चरगाहा पंचायत के रामपुर का रहने वाला दिनेश साह (50) था। मौत की खबर घर पर आने पर परिजनों मे कोहराम मच गया। बताया जाता है कि तुरकौलिया ब्रह्माटोला से गढ़ देवी माई गपला में शामिल होकर कांवरिया के जत्था में दिनेश ट्रैक्टर से देवापुर घाट पर जल भरने जा रहे थे। इसी दौरान वे ट्रैक्टर से गिर गया। कपड़ा दुकानदार पूर्व उप मुखिया सूरत प्रसाद ने बताया कि दो दिन पूर्व वे बम में जाने के लिए उनके दुकान से बोलबम का कपड़ा लिए थे। उन्होंने कहा था कि बबुआ तुम भी चलो। वे गा...