एटा, अगस्त 14 -- गांव नदराला में पुराने मकान की छत गिर गई। मलबे में एक ही परिवार के चार लोग दबकर घायल हो गए। हादसा सुबह हुआ उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है। चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सैफई हायर सेंटर रेफर किया है। थाना जसरथपुर के गांव नदराला निवासी शाह आलम पुत्र जब्बार खान का काफी पुराना घसर है। परिवार में मेहरुन निशा, राबिया बानो, नाजिया बानो, तारिक खान रहते है। परिवार के साथ सो रहे थे। गुरुवार सुबह करीब चार बजे मकान की छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी। आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। मलबे में दबकर सभी लोग घायल हो गए। घायलों को बाहर निकाला और स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्...