संभल, अगस्त 7 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत दबोई खुर्द में मंगलवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब लगातार बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि परिवार समय रहते बाहर निकल आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गांव निवासी रफीउद्दीन पुत्र अब्दुल वाहिद, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, अपने कच्चे मकान में पत्नी और बच्चों के साथ सो रहा था। देर रात बारिश की वजह से मकान की छत अचानक गिरने लगी। आहट सुनकर रफीउद्दीन सतर्क हो गया और परिजनों को जगाकर बाहर निकल गया। कुछ ही देर में एक कमरा पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया। रफीउद्दीन की पत्नी अंगूरी ने बताया कि छत गिरने से घर में रखा जरूरी घरेलू सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया, जिससे उन्हें करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि रफीउद्दीन का प...