बागपत, अगस्त 8 -- कस्बे के जाहर मुहल्ले में गुरुवार की रात एक मकान भरभराकर गिर गया। मकान के पास खाली पड़े प्लाटों में बरसात का पानी भरने से मकान की नींव में पानी चला गया। मकान के मलबे में रखा कीमती सामान दबकर खराब हो गया। पीड़ित के अनुसार उसका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गुरुवार की रात कस्बे के जाहर मुहल्ला निवासी पवन कश्यप के मकान के दो कमरें गिर गए। पवन ने बताया कि वह रात को करीब दो बजे शौच के लिए जैसे ही कमरे से बाहर आया तो अचानक से मकान के दो कमरों की छत गिर गई। दूसरे कमरे में सो रहे स्वजन भी घर के आंगन में आ गए। कमरों में रखे फ्रिज, संदूक, एलसीडी, बाइक, अनाज की टंकी आदि कीमती सामान मलबे में दबकर खराब हो गया। पवन ने बताया कि मकान के पीछे व बराबर में खाली प्लाट हैं। प्लाटों में बरसात का पानी जमा हो गया और पानी से मकान की नींव धंस गई ज...