गोंडा, जुलाई 26 -- रुपईडीह, संवाददाता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय असिधा के की चहारदीवारी अचानक शनिवार दोपहर को भरभराकर ढह गई। चहारदीवारी गिरने से दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारसनाथ शुक्ला ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों व परिजनों को देते हुए घायल छात्राओं को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह पहुंचाया, जहां पर कोई चिकित्सक न होने के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज गोंडा के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि घायल छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत असिधा में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है। शनिवार दोपहर विद्यालय के पश्चिम छोर तालाब की तरफ की बनी चहारदीवारी अचानक गिर गई। जिससे विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 07 की छात्रा गुंजन कश्यप उम्र 12 वर्ष...