सहारनपुर, सितम्बर 8 -- रुक-रुक हो रही तेज बारिश के कारण पुराने जर्जर और कच्चे मकानों पर आई आफत से लगातार गिरने वाले मकानों से लोग दहशत में हैं। रविवार को भी कच्चे मकान की भरभराकर छत गिरने से घर में सो रहे परिवार के मुखिया एक मजदूर व्यक्ति की मौत हो गई। नगर व क्षेत्र में होने वाली बारिश गरीबों के आशियानों पर कहर बनकर टूट रही है। नगर के मोहल्ला गुजरान में पुराने कच्चे मकान में सो रहे 28 वर्षीय अफसारून पुत्र रशीद की भरभराकर छत गिरने से मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर अफसारून को बाहर निकाला मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के समय मृतक की पत्नी इमराना 24 साल, बेटी इनायत 4 साल, बेटा हमजा 3 साल और बेटी इनाया डेढ़ साल भी कमरे में मौजूद थे, जरा हटकर होने से बाल बाल बच गए। घर में रखे ...