हापुड़, जून 26 -- हापुड़ । कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला नबी करीम में बुधवार सुबह को एक मकान के लैंटर का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। मलबे की चपेट में आकर पिता-पुत्री घायल हो गए। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायल पिता पुत्री को नगर के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। मोहल्ला नवी करीम निवासी विष्णु सक्सेना उर्फ सोनू अपनी पत्नी सरिता और तीन पुत्री के साथ बुधवार की सुबह को घर में मौजूद थे। इसी बीच अचानक मकान के लैंटर का प्लास्टर जोरदार आवास के साथ भरभरा कर गिर गया। मलबे की चपेट में आकर पीड़ित सोनू व उसकी पुत्री परी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिवार के सदस्यों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग आनन फानन में मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग मदद से घायल पिता पुत्री क...