आगरा, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के नकडरू गांव में रविवार की दोपहर भरभराकर गिरे लेंटर के मलबे की चपेट में आकर एक मासूम की मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता भी मलबे में दबकर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्व विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली है और उचित मदद का आश्वासन दिया है। घटनाक्रम के अनुसार नकडरू गांव निवासी शिवम के मकान का लेंटर रविवार को अचानक भरभराकर गिर पड़ा। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, तब तक शिवम, उनकी पत्नी कोमल, चार वर्षीय बेटी जया लेंटर के मलबे में दब गए। चीखपुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े। मलबा हटाकर तीनों लोगों को बाहर निकाला, तब तक जया की मौत हो चुकी थी। जबकि शिवम, कोमल गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पत...