बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- भरभराकर गिरा एसयू कॉलेज का जर्जर छात्रावास, हादसा टला फोटो 20हिलसा01-हिलसा एसयू कॉलेज का गिरा जर्जर छात्रावास। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के वार्ड नंबर-16 में स्थित एसयू कॉलेज का छात्रावास भवन का आधा हिस्सा शनिवारको भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना के वक्त भवन में कोई भी मौजूद नहीं था। लेकिन, भवन का बचा हुआ हिस्सा से स्थानीय लोगों में हादसे का भय बना हुआ है। लोगों के द्वारा भवन की ऐसी हालत देखकर पूर्व से ही कई अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक आवेदन देकर भवन को धराशायी कराने की मांग की गयी थी। जर्जर छात्रावास के चारों तरफ दो से तीन फीट पानी भर गया था। लगभग एक सप्ताह से भवन के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। बचा हुआ हिस्सा भी कभी भी भरभराकर गिर सकता है। छात्रावास का निर्माण वर्ष 1955 में ही हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्ता...