बरेली, जून 9 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग प्रदेश की अधिकांश जिलों में लड़खड़ा गई है। 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों में ब्लड प्रेशर, शुगर, ओरल कैंसर समेत 14 तरह की बीमारियों की जांच का निर्देश दिया गया है। लेकिन 1 अप्रैल से 3 जून तक प्रदेश में महज 5% लोगों की ही स्क्रीनिंग हो पाई है। इसमें भी 42 जिले ऐसे हैं जहां पांच प्रतिशत से भी कम लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। शासन में ऐसे जिलों को स्क्रीनिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है और साथ ही कहा है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर, ओरल कैंसर समेत 14 तरह की बीमारियों की स्क्रीनिंग करता है। इसका उद्देश्य है तो गैर संचारी रोगों के खतरे को शुरुआत में ही पकड़ा जा सक...