औरैया, अक्टूबर 18 -- औरैया। संवाददाता कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित किसान दिवस में जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भीखमपुर दयालपुर निवासी रामनिवास, क्योंटरा की प्रधानपति अखिलेश कुमार और अंकुर अवस्थी की शिकायतों पर डीएम ने संबंधित जेई कुलदीप पर निलंबन की कार्रवाई के लिए पत्राचार करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता ने बताया गया कि जेई ने ढाई हजार रुपये लिए थे, जिसे डीएम के निर्देश पर तत्काल वापस कराया गया। डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि सिंचाई के लिए फीडरों पर निर्धारित अवधि तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों के ट्र...