गुमला, नवम्बर 4 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित पहरूडीपा में नवनिर्मित प्रखंड स्तरीय स्टेडियम परिसर में स्थापित जतरा शक्ति खूंटा को मंगलवार शाम विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हटा दिया गया। पड़हा समिति के अध्यक्ष लघुवा उरांव के नेतृत्व में सामाजिक अगुवा, पहान-पुजारों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शक्ति खूंटा को स्टेडियम परिसर से हटाकर बाहर स्थानांतरित किया गया। शक्ति खूंटा लगे होने के कारण स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद अब तक उद्घाटन नहीं हो पा रहा था और खेलकूद गतिविधियां भी बाधित थीं। प्रखंड प्रशासन लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर प्रयासरत था। डीसी के निर्देश पर सीओ अविनाश कुजूर और अन्य अधिकारियों ने सामाजिक अगुवाका से कई दौर की वार्ता की थी ताकि धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे बिना खूंटा को स्थानांतरित किया जा सके...