गुमला, जून 3 -- भरनो। भरनो अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक मेझरण पन्ना के सेवानिवृत पर सोमवार को उन्हें स्नेह-सम्मान के बीच विदाई दी गयी। अंचल कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में सीओ अविनाश कुजूर सहित सभी कर्मी मौजूद रहे। मौके पर सीओं व अन्य कर्मियों ने अपने साथी कर्मी रिटायर्ड मेझरण पन्ना को उपहार व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वस्थ्य व सुखद भविष्य की कामना के साथ विदा किया। मौके पर सीओं अविनाश कुजूर ने कहा कि प्रधान सहायक के दायित्व का पूरे समर्पण व संजीदगी के साथ उन्होंने निर्वहृन किया। उनकी कमी सदैव कार्यालय में महसूस होगी। वहीं सेवानिवृत कर्मी मेझरन पन्ना ने अपने मन की बात साझा की और कहा कि आप सबों के साथ गुजारे गये समय हमेशा याद रहेंगा। वर्षो तक सबों का साथ व स्नेह मिला। विदाई समारोह में सीआई शाहीद अनवर,स्नेह लता मिंज,ब्रजेश सिंह,बलराम भगत,ज...