गुमला, सितम्बर 9 -- भरनो प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो में मंगलवार को प्रखंड के एनएम,सहिया और निजी चिकित्सकों के लिए मलेरिया, फलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जाहिद अख्तर ने बरसात के दिनों में इन बीमारियों से बचाव के लिए घर और आसपास पानी जमा न होने देने, साफ-सफाई बनाए रखने और मच्छरों के पनपने से रोकने पर विशेष जोर दिया।जाहिद अख्तर ने बुखार के मरीजों का स्लाइन कलेक्शन कर अस्पताल में जांच के लिए भेजने, एम1-एम2 रजिस्टर का संधारण करने और आवश्यकता पड़ने पर संबंधित एमपीडब्ल्यू से संपर्क करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया की दवा सभी सेंटरों को उपलब्ध करा दी गई है। मौके पर जिला प्रशिक्षक शर्मिला शर्मा ने उपस्थित एनएम से बारी-बारी से ...