गुमला, मई 23 -- भरनो, प्रतिनिधि । सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो के सभागार में गुरुवार को साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने किया। इस दौरान स्कूली बच्चों को साइबर अपराध,डिजिटल अरेस्ट सहित अन्य डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी गई।एसडीपीओ ने बच्चों से कहा कि वे जो जानकारियां यहां प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं, ताकि सामूहिक रूप से साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक हर व्यक्ति तक यह जानकारी नहीं पहुंचेगी, तब तक ऐसे अपराधों से बचाव मुश्किल होगा।कार्यक्रम में थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, प्रखंड प्रमुख पारसनाथ उरांव समेत विद्यालय के शिक्षक मुकेश शाही, वीरेंद्र कुमार, लिविंग केरकेट्टा, संयु...