गुमला, मई 22 -- भरनो। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो के सभागार में बुधवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गुलाबी देवी और प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।प्रधानाचार्य राय ने बुजुर्गों के स्नेह और मार्गदर्शन के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि गुलाबी देवी ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने दादा-दादी, नाना-नानी का पूजन और आरती कर उनका आशीर्वाद लिया।विद्यालय की ओर से सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक, विद्यार्थी और शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...