गुमला, मई 4 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो-चट्टी मुख्य मार्ग पर अमलिया जंगल के समीप शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार 18वर्षीय इलियस बेक की मौत हो गयी। अमलिया बांधटोली निवासी इलियस अपने एक दोस्त के साथ देर रात गांव लौट रहा था। इसी क्रम में अमलिया जंगल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में इलियस की मौत हो गयी,वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। इधर देर रात ग्रामीणों ने हादसे के शिकार दोनों युवकों को सीएचसी भरनो पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने इलियय को मृत घोषित कर दिया। वहीं भरनों पुलिस ने शनिवार को युवक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...