गुमला, मार्च 12 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के बीच 92 टैब का वितरण किया गया। बीडीओ अरुण कुमार सिंह,प्रमुख पारसनाथ उरांव और बीपीओ सूरज लकड़ा ने स्कूलों के एचएम को टैब सौंपे। इससे पहले चार स्कूलों को टैब दिए जा चुके हैं। बीपीओ सूरज लकड़ा ने बताया कि 30 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को सरकार की ओर से ऑनलाइन कार्य के लिए यह टैब प्रदान किए गए हैं। इसके माध्यम से शिक्षक बायोमेट्रिक हाजिरी बनाएंगे और स्कूल से संबंधित अन्य रिपोर्ट भी तैयार कर सकेंगे। कार्यक्रम में बीआरपी समीम एजाज,अर्जुन केशरी,सभी सीआरपी और सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...