गुमला, सितम्बर 24 -- भरनो। प्रखंड के पोखर टोली निवासी शुकरा उरांव की छह वर्षीय पुत्री रिया कुमारी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रिया अपने घर के पास खेल रही थी कि अचानक गिरकर बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे भरनो हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक रिया राजकीय बालक मध्य विद्यालय की पहली कक्षा की छात्रा थी। मंगलवार को स्कूल में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और कक्षाएं स्थगित कर दी गईं। हेडमास्टर तुलसी लोहरा और शिक्षक संभु केशरी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।बच्ची की संदिग्ध मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं और ग्रामीण भी घटना से स्तब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...