गुमला, फरवरी 23 -- भरनो। प्रखंड के डूडीया पंचायत भवन में शनिवार को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 353 लाभुकों के बीच पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) का वितरण किया गया। इसमें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन,स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के लाभार्थी शामिल थे। मौके पर प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा कि सरकार इन योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, जिससे उन्हें जीवनयापन में सहूलियत मिले। कार्यक्रम में मुखिया रश्मि लकड़ा, पूर्व मुखिया बसंत उरांव, रमेश मुंडा, विपिन सिंह, वार्ड सदस्य शमीम चौधरी सहित बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...