गुमला, मई 17 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 26 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घिनौनी घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के मुताबिक जुरा गांव निवासी रघु लोहरा नामक राज मिस्त्री रायडीह थाना क्षेत्र के परसा गांव के रहने वाले तीन युवकों को काम कराने भरनो लाया था। उसी ने मजदूरों को एक कमरा दिला रखा था। जहां तीनों मजदूरी का काम कर के अपना और अपने परिजनों का भरन पोषण कर रहे थे।वहीं गुरुवार की रात तीनों मजदूर जमकर शराब पिया और दाई का काम करने वाली एक 26 वर्षीय युवती को धोखे से अपने कमरे में बुलाया और युवती को बंधक बनाकर तीनों ने रात भर उस बेबस युवती को अपना हवस का शिकार बनाते रहे। युवती के लाख प्रयास के बावजूद शराबियों ने उसे जाने नहीं दिया।वहीं सुबह होते ही छह बजे युवती उसके चंगुल से किसी तरह छुटकर भाग...