गुमला, नवम्बर 21 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के जतरगड़ी और नदीटोली होते हुए शुक्रवार देर शाम 18 जंगली हाथियों का झुंड सूपा गांव के पास पहुंच गया। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। अचानक हाथियों के झुंड के दस्तक से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए हाथियों के झुंड को सूपा गांव से खदेड़ कर मोरगांव की ओर बढ़ाया,हालांकि पूरी रात तनाव का माहौल बना रहा।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथियों को नियंत्रित दिशा में खदेड़ने में जुट गई है। प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा ने लोगों से अपील की कि वे जंगली हाथियों के समीप बिल्कुल न जाएं और किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करें। उन्होंने कहा कि हाथियों के उग्र होने पर जान-माल की गंभीर क्षति हो सकती ह...