गुमला, फरवरी 22 -- भरनो प्रतिनिधि। श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज के नेतृत्व में शुक्रवार को भरनो प्रखंड के डोंबा गांव में छापेमारी कर 11वर्षीय बाल श्रमिक चंद्रेश्वर मुंडा को मुक्त कराया गया। इस अभियान में भरनो पुलिस का सहयोग रहा।गुप्त सूचना के आधार पर मिली शिकायत के बाद श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज और उनकी टीम ने निरीक्षण किया, जहां पाया गया कि डोंबा गांव की महिला सुशीला कुमारी ने इस किशोर को घरेलू काम (झाड़ू-पोछा) कराने के लिए रखा था। तुरंत कार्रवाई करते हुए श्रम अधीक्षक ने बाल श्रमिक को मुक्त कराकर गुमला भेज दिया और महिला के खिलाफ भरनो थाना में बाल श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई।मुक्त कराया गया किशोर गुमला जिले के कुरकुरा, तेतरटोली गांव का निवासी है। इस कार्रवाई में थानेदार कंचन प्रजापति, श्रम विभाग के अमर कुमार, फुलमनी एक्का, रवि गुप्ता ...