गुमला, दिसम्बर 1 -- भरनो। भरनो के दुम्बों स्थित श्रीकांची कामाकोटी सेवा केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को हनुमान मंदिर परिसर में होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में कोलकाता के डॉ. बीसी मल्लिक ने 46 मरीजों की जांच की और उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराईं। डॉ. मल्लिक ने बताया कि प्रत्येक महीने यहां स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें मरीजों की जांच के साथ दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। शिविर को सफल बनाने में बिनोद मेहरा, रामाकांत मिश्रा, दयानंद पुरी, सुरेश महतो सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...