गुमला, जून 6 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो प्रखंड के अमलिया और डहूटोली गांव में बुधवार रात एक जंगली हाथी ने भारी उत्पात मचाया। हाथी ने अमलिया गांव में राजन सिंह और सुरेश ठाकुर के कच्चे मकान तथा डहूटोली में धुंजा उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घरों में रखा करीब दो क्विंटल धान हाथी ने खा लिया,जबकि दीवार गिरने से बर्तन और अन्य सामान भी टूटकर बर्बाद हो गए। ग्रामीणों ने मशाल जलाकर किसी तरह हाथी को अमलिया जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने से यह हाथी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घुसकर फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीण वन विभाग से हाथी को खदेड़ने की मांग कर रहे हैं,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोग भय के साए में जी रहे हैं और रातभर जागने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...