गुमला, नवम्बर 13 -- भरनो, प्रतिनिधि । झारखंड राज्य के सिल्वर जुबली अवसर पर गुरुवार को मुख्यालय स्थित बालिका मध्य विद्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा षष्ठ से 12वीं के विद्यार्थियों के बीच झारखंड की संस्कृति पर आधारित पेंटिंग,निबंध, क्विज, गायन, नृत्य, कथा वाचन और नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बीआरसी राजदीप गुप्ता ने बताया कि विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार, रंजीत महतो, नूर एहसान,अंबर प्रसाद, शीतल शमा कुजूर, शशि भूषण और नूर इकराम की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...