गुमला, मई 16 -- भरनो, प्रतिनिधि । रूआर अभियान के तहत स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन की स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को राज्य स्तरीय टीम भरनो पहुंची। टीम में अरूणालता केरकेट्टा,विजय ठाकुर, श्रेया एक्का, आश्रय एक्का, एपीओ रोज मिंज और बीईईओ प्रीति कुजूर शामिल थे। इसटीम ने बालक मध्य विद्यालय भरनो, बालिका मध्य विद्यालय भरनो, हाई स्कूल तुरीअंबा और हाई स्कूल डूम्बों का अनुश्रवण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में इनरोलमेंट, शिशु पंजी, प्रयास पंजी, आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूची, ड्रॉप बॉक्स और बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की गई।बालिका मध्य विद्यालय में रिसोर्स रूम का भी अवलोकन किया गया और पदस्थापित शिक्षकों की स्थिति की जानकारी ली गई। जिले 24 अप्रैल से 10 मई तक रूआर अभियान के तहत व्यापक नामांकन अभियान चलाया गया था।इसकी प्रगति और परिणाम जानन...