गुमला, फरवरी 3 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो ब्लॉक चौक स्थित संजीत साहू के घर के बाहर खड़ी किराना समान लोड पिकअप वैन को अपराधी उड़ा ले गये। यह घटना शनिवार देर रात की है। उक्त पिकअप में ढाई लाख रुपए का किराना का सामान लोड था। पिकअप नवाटोली निवासी कृष्णा केशरी का है। संजीत साहू ने पिकअप को भाड़े में लेकर किराना सामान लेने राजधानी रांची के पाडरा बाजार गया था और रात आठ बजे घर लौट कर पिकअप को घर के बाहर ही खड़ा कर दिया था। देर रात लगभग 1.30 बजे उक्त पिकअप वैन की अपराधी ले गये। बगल में स्थित श्रीकांत प्रसाद केशरी के दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है। अपराधी सफेद रंग के स्कॉर्पियो में आए थे और पिकअप लेकर कर फरार गए। वारदात की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति और सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे,मामले की...