गुमला, फरवरी 22 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के तत्वावधान में सामाजिक मुद्दों पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभिन्न गांवों के अगुआओं को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में प्रोजेक्ट समन्वयक शांति सवैया ने महिलाओं के शोषण और अत्याचार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा,डायन प्रथा, कम उम्र में शादी, बेटा न होने पर महिलाओं पर लगाए जाने वाले आरोप, और पलायन करने वाली महिलाओं के शोषण जैसे विषयों को गंभीरता से उठाया।कार्यशाला में गांव के प्रतिनिधियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए आगे आने और समाज को जागरूक करने की अपील की गई। कार्यक्रम में संघ की रोशनी मिंज,पैरों कुमारी, मायावती देवी, रामप्रकाश ठाकुर सहित कई वार्ड सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित थे। क...