गुमला, नवम्बर 12 -- भरनो। प्रखंड के मदनपुर गांव निवासी 15 वर्षीय प्रफुल टोप्पो मंगलवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथी अमन दीप मिंज और सूरज उरांव को हल्की चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त दीघया गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान भरनो-चट्टी मार्ग पर आमलिया जंगल के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...