गुमला, अक्टूबर 4 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के जुरा गांव के समीप एनएच-43 पर गुरुवार की शाम को हुए सड़क हादसे में प्रखंड के पाबेया टोली गांव निवासी तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान 18 वर्षीय हेमंत उरांव, 17 वर्षीय सनोज उरांव और 18 वर्षीय जीतेन्द्र उरांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से दशहरा मेला देखने डाडहा गांव जा रहे थे। इसी दौरान जुरा गांव के पास एक ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल भरनो अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हेमंत उरांव और जीतेन्द्र उरांव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया,जबकि हल्की चोट लगने के कार...