गुमला, अगस्त 31 -- भरनो प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के मरासीली गांव निवासी अनिल उरांव की शुक्रवार देर शाम एनएच-43 कुसुमबाहा बाजार के पास सड़क पार करते समय हादसे में मौत हो गई। मृतक का परिवार बेहद गरीब है और दाह संस्कार के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहा था।शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को कुसुमबाहा बाजार के पास सड़क पर रखकर जाम कर दिया और सीओ को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। सिसई कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बैबूल अंसारी और भरनो कांग्रेस उपाध्यक्ष अजहर अली ने सीओ से बात की, लेकिन सीओ ने स्पष्ट किया कि इस तरह की स्थिति में सरकारी प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार उन्होंने निजी स्तर पर मदद की, लेकिन इस बार संभव नहीं है। साथ ही चेतावनी दी कि जाम जारी रहने पर कार्रवाई करनी पड़ेगी। करीब आधे घंटे तक चले जाम के दौरान लोगों को...