गुमला, अप्रैल 28 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली निवासी 55 वर्षीय रुदवा महली रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना देर शाम करीब सात बजे की है।जानकारी के अनुसार रुदवा महली पैदल घर जा रहा था। तभी सूर्या क्लिनिक के पास आरकेडी कंपनी का हाईड्रा वाहन उसे अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक हाईड्रा छोड़कर फरार हो गया। घायल को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से भरनो अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में रिम्स रेफर कर दिया गया।दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईड्रा को सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया और कंपनी के स्टाफ को बुलाने की मांग की। आरकेडी कंपनी के मैनेजर केएस बेहरा मौके पर पहुंचे और घायल के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी के वाहन चालकों की लापर...