गुमला, अप्रैल 15 -- भरनो। प्रखंड के पंडित मोहल्ला स्थित श्रीबालाजी हनुमान मंदिर के नवनिर्मित भवन में तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ। इस दौरान देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर में संध्या आरती,राम कथा और यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में आचार्य सीताराम पंडित, सुदर्शन मिश्रा, बृजमोहन मिश्रा, अवधेश मिश्रा, नवल मिश्रा, रमाकांत मिश्रा एवं गौतम मिश्रा ने धार्मिक विधियों का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...