गुमला, नवम्बर 16 -- भरनो। शैलपुत्री फाउंडेशन भरनो में गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पेंटिंग, क्विज और निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के निदेशक विनय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है कि झारखंड अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। मौके पर शिक्षक सुरेंद्र साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों को प्रेरित किया।कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार भीमराव,अनिता कुमारी, दीपिका गुप्ता, गुड़िया केसरी, सारंगी जी सहित कई लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आए और 'जय झारखंड' के नारे लगाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...