गुमला, सितम्बर 21 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन प्रांगण में शनिवार को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के तत्वावधान में तीन से 18 वर्ष के बच्चों के लिए दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 27 बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई और आवश्यकता के अनुसार उन्हें सहायक उपकरण देने के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में पहले से चिन्हित 15 बच्चों को प्रमुख पारसनाथ उराव और पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम द्वारा उपकरण प्रदान किया गया। जांच कार्य में डॉ.अब्दुल रहमान और डॉ. विशाल सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई। शिविर के सफल आयोजन में रिसोर्स शिक्षक रणजीत महतो, बीपीओ सूरज लकड़ा, विजय कुमार, बीरेंद्र महतो, मुकुल टेटे और सुधीर साहू ने सक्रिय योगदान दिया।शिविर का उद्देश्य बच्चों की शारीरिक और मानसिक आवश्यकताओ...