गुमला, जून 24 -- भरनो । प्रखंड कार्यालय प्रांगण में सोमवार को डे बोर्डिंग वॉलीबॉल खिलाड़ियों द्वारा कोच रेशमा बानो की अगुवाई में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खैनी, गुटखा, शराब और ड्रग्स के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बीडीओ अरुण कुमार ने कहा कि नशापान समाज के लिए अभिशाप है और इससे हर हाल में बचना चाहिए। उन्होंने नाटक प्रस्तुत करने वाली छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम ने चिंता जताई कि आज छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिस पर सख्त रोक लगाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सीआई शाहिद अनवर, बीपीएम नीलकंठ कश्यप, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ...