गुमला, अक्टूबर 11 -- भरनो । जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शुक्रवार को भरनो थाना क्षेत्र में एक सघन सड़क सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में यह अभियान आयोजित किया गया।जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 से अधिक चालकों पर कार्रवाई की गई और कुल Rs.1,52लाख का जुर्माना वसूला गया। विशेष रूप से बाईक चालकों के लिए हेलमेट और कार चालकों के लिए सीट बेल्ट नियमों पर ध्यान दिया गया।अभियान में बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति, ड्रिंक एंड ड्राइव, अमान्य कागज़ात और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की गई। मौके भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, डीटीओ कार्यालय के कर्मी और पुलिस जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...