गुमला, दिसम्बर 18 -- भरनो। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल और मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में हेलमेट न पहनने,अमान्य कागजात और अनाधिकृत हॉर्न जैसे उल्लंघनों की जांच की गई। इस दौरान 30से अधिक वाहनों की जांच की गई और विभिन्न उल्लंघनों के मामले में कुल 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। मोटरयान निरीक्षक ने बाइक चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और सतर्क रहने के प्रति जागरूक किया। अभियान में थाना प्रभारी कंचन प्रजापति समेत कई पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...