गुमला, जुलाई 14 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड क्षेत्र में रविवार को हुए तेज बारिश और लगातार वज्रपात की घटनाओं ने कहर ढा दिया। पांच अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। साथ ही एक बैल की भी मौत हो गई है। सबसे बड़ी घटना करंज थाना क्षेत्र के जौली गांव की है। जहां खेत में धान की रोपनी कर रहे 50 वर्षीय सुका उरांव और 50 वर्षीय गंदूर मुंडा वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गए। परिजन दोनों को सिसई रेफरल अस्पताल ले गए। जहां से सुका उरांव को गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं गंदूर मुंडा सिसई में इलाजरत हैं। दूसरी घटना खटको गांव की है। जहां गोबरा उरांव का बैल वज्रपात की चपेट में आकर मर गया। तीसरी घटना नहर डीपा गांव की है। जहां छोटन दास के घर पर वज्रपा...