गुमला, अप्रैल 18 -- भरनो। प्रखंड के सरगांव गांव निवासी 17 वर्षीय गुलफान मियां और 18 वर्षीय इब्राहिम मियां शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आकर जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने मिर्चा खेत में कोड़ा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला। काले बादल घिर आए और हल्की बारिश शुरू हो गई। तभी तेज गरज के साथ वज्रपात हुआ। जिससे दोनों युवक उसकी चपेट में आकर मौके पर ही बेहोश हो गए।परिजनों द्वारा तुरंत उन्हें भरनो स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...