गुमला, जुलाई 12 -- भरनो। प्रखंड अंतर्गत महादेव चेगरी गांव में शुक्रवार को खेत में रोपाई के दौरान 20 वर्षीय नौनी कुमारी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना उस समय हुई जब नौनी अपने खेत में रोपा लगा रही थी। अचानक हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया। जहां डॉक्टर सीमा प्रकाश ने प्राथमिक उपचार किया।हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...