गुमला, जुलाई 7 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड में हो रही लगातार भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। खास कर खेतों में लगाई गई सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। परिणामस्वरूप हाट-बाजारों में सब्जियों की आपूर्ति घट गई है और दाम आसमान छूने लगे हैं। एक सप्ताह पहले 20 रुपये किलो बिकने वाली भिंडी अब 80 रुपये में बिक रही है।अत्यधिक वर्षा से खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है। किसान जयराम राम, सोहराई उरांव, भूखा उरांव, चेंगड़े उरांव, एतवा उरांव सहित कई किसानों ने बताया कि इस बार मानसून की शुरुआत से ही बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि न तो मडुआ,उरद,और मकई की बुवाई हो सकी और न ही धान की बिचड़ा की सही समय पर रोपाई हो पाई।किसान छोटन दास ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर एक एकड़ में टमाटर की खेती की थी, लेकिन फसल पकने से पहले ही बारिश के कारण खेत में...