गुमला, मार्च 12 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को 21 मार्च को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने की। जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों को रक्तदान में सहयोग करने और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। इस बार प्रत्येक विभाग के लिए रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि अधिक यूनिट रक्त संग्रह किया जा सके। मौके पर प्रमुख पारसनाथ उरांव, चिकित्सा प्रभारी डॉ. जाहिद अख्तर, सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, बीपीओ सूरज लकड़ा, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, शिक्षक एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...