गुमला, अगस्त 25 -- भरनो प्रतिनिधि। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भरनो प्रखंड में तबाही मचा दी है। कई ग्रामीणों के आशियाने उजड़ गए हैं और सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव से हालात नरकीय हो गए हैं। करंज थाना क्षेत्र के सुपा टू गांव में रविवार की सुबह रमेश राम का मकान धराशायी हो गया। मलबे में दबकर उसके चार खस्सी और दो बकरियों की मौत हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से मवेशियों को बाहर निकाला गया। पीड़ित किसान ने अंचल प्रशासन व पशुपालन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है। बसिया में से बारिश ग्रामीण का मकान ध्वस्त बसिया। लगातार हो रही आफत की बारिश ने तेतरा गांव में कहर बरपाया है। शनिवार की रात सुरेंद्र तिर्की का मिट्टी का मकान ढह गया। संयोग रहा कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दि...