गुमला, फरवरी 24 -- भरनो। प्रखंड के कुसुमबहा गांव निवासी महिला नेहा कुमारी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 16 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में नेहा ने भरनो थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। नेहा के अनुसार मोबाइल नंबर 9771266624 से कॉल आया। जिसमें मातृ वंदना योजना के ऑनलाइन सत्यापन के लिए ओटीपी बताने को कहा गया। जैसे ही उन्होंने ओटीपी साझा किया। उसके खाते से 16 हजार रुपये कट गए। ठगी का पता चलते ही नेहा ने तुरंत थाना पहुंचकर साइबर अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...