गुमला, फरवरी 25 -- जिले के भरनो प्रखंड में सोमवार को महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उज्जना बिज्जना अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है। कर्ण सत्यार्थी ने भरनो स्थित प्रखंड कार्यालय में भरनो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़ी महिलाओं के साथ बैठक की। यह कंपनी वर्ष 2019 से 22 महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें मक्का से निर्मित ठेकुआ,लड्डू और निमकी का उत्पादन किया जाता है। बैठक में डीसी ने रागी प्रोसेसिंग सेंटर मॉडल के आधार पर भरनो में मक्का प्रोसेसिंग सेंटर और मक्का आधारित उत्पादों के लिए एक कैफे स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की और ...