गुमला, दिसम्बर 11 -- भरनो। भरनो के बस्ती स्थित बाजार टांड़ निवासी शंकर साहू की 51 वर्षीय पत्नी रीता देवी की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई। पति शंकर साहू के अनुसार सुबह रीता देवी पूरी तरह स्वस्थ थीं। नहाने-धोने के बाद वह पीडीएस दुकान से राशन भी लाई और सामान्य दिनचर्या में व्यस्त रहीं। अपराहन तीन बजे अचानक उनके पेट में तेज दर्द हुआ। कुछ ही देर में दर्द बढ़ता गया और वह जमीन पर लोटने लगीं। परिजन उन्हें तुरंत रांची के आयुष्मान हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...