गुमला, दिसम्बर 2 -- भरनो, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित मॉडल स्कूल के आस पास मंगलवार को मनचले युवक सोमनाथ महतो को छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ मिल कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्त में आये सोमनाथ महतो सुकुरहुटू गांव का रहने वाला है। स्कूली छात्राओं ने बताया कि आरोपी पिछले तीन महीने से सप्ताह में या कुछ दिनों के अंतराल में स्कूल के पास आकर अश्लील हरकतें करता था। जिससे वे शर्म और भय में रहती थीं। लोकलाज के कारण छात्राओं ने अब तक बात को दबाए रखा। मंगलवार को फिर से उसकी हरकतें देख कर छात्राओं ने शिक्षकों और मौके पर मौजूद अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। स्थिति भांपकर आरोपी भागने लगा, लेकिन विद्यार्थियों और अभिभावकों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही भरनो थाना के एसआई निर्मल कुमार मौके पर पहुंचे और ...